आओ नई पहचान बनाएं नाचे गये रंग जमाएं शीर्षक प्रतियोगिता

संवादाता तुषार शुक्ला

द लेर्निंग वेल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिताओ मे द लेर्निंग वेल पब्लिक स्कूल के साथ आजमानी पब्लिक स्कूल, पंडित दीन दयाल व राम नारायण पब्लिक स्कूल के तमाम बच्चों ने बड़ चढ़ कर सभी प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लिया,
निर्णायक मंडल के द्वारा सभी प्रतियोगिताओ के परिणाम बहुत ही पारदर्शिता के साथ घोषित किये गये , निर्णायक मंडल मे श्री राम मोहन गुप्त जी ( सेवानिवर्त भारतीय स्टेट बैंक) व श्री रामेश्वर महेश्वरी जी (अध्यक्ष- प्रयास गौ सेवा केंद्र ) ने बहुत अहम भूमिका निभाई, प्रतियोगिताओ के बीच – बीच मे संचालन कर रहे प्रधानाचार्य मनीष गुप्ता जी के द्वारा पूछे गये आनस्पॉट प्रश्नो ने सभागार मे बैठे अभिभावकों और सभी बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया जब उन्हे सही उत्तर बताने पर तुरंत पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशू मिश्रा जी, अर्बन कापरेटिव बैंक के शीर्ष पद पर कार्यरत और किड्स एन्ड टीन्स स्कूल के संस्थापक राजीव त्रिवेदी जी स्टेट बैंक से सेवानिवर्त व भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटे लाल जी दवा व्यवसाई रविन्द्र सिंह चौहान जी, गोपाल कृष्ण धर्मशाला के संस्थापक सरज श्रीवास्तव जी, व् विद्यालय परिवार से विद्यालय की संस्थापक श्रीमती सरबती गुप्ता जी एमड़ी श्रीमती शिल्पी गुप्ता जी, संजय गुप्ता प्रबंधक, मनीष गुप्ता प्रधानाचार्य , निधी त्रिवेदी, नमिता त्रिवेदी,शिवानी त्रिवेदी,शिल्पी त्रिवेदी, अपर्णना पांडे,अचिंत गुप्ता, आदि लोगो के साथ विद्यालय के अभिभावक बंधु उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *