संवाददाता तुषार शुक्ला
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्ग दर्शन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरूद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना निघासन खीरी के कुशल नेतृत्व में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित पुत्र रामदीन निवासी ग्राम हुलासीपुरवा म0 दौलतापुर थाना निघासन खीरी को हुलासीपुरवा के बाहर तालाव के किनारे वहद ग्राम हुसालीपुरवा से दिनांक 31.12.2022 को समय 10.55am बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 18 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 यूरिया व शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी हुई है साथ ही मौके पर करीब 300 लीटर लहन को नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।