ठंड से बचने को मिले कंबल
खिल उठे गरीबों के चेहरे, जताया आभार
संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी के खुटार। थाना प्रभारी ओमप्रकाश की ओर से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शनिवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को कंबल वितरित किए गए। जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे,।कम्बल पाकर काफी खुश नजर आए।
शनिवार को थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कंबल वितरित करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल है। इसके मद्देनजर ऐसे गरीब लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं। अभी तक चार दर्जन से अधिक कंबल बांटे जा चुके हैं। ठंड से बचाने के लिए क्षेत्र के गरीब, असहाय, मजलूम लोगों को चिन्हित कर बण्डा चौराहे, तिकुनिया, सरोजनीनगर ग्राम सौफरी, नगरा, कुशुमा आदि ग्रामो में घर घर जाकर कंबल वितरित किए गए। इस दौरान उनके साथ उपनिरीक्षक अनन्त अमोरिया, प्रधान आरक्षी यशपाल सिंह, आरक्षी सोनू कुमार, चालक सुशील शर्मा आदि साथ रहे।