पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर अटल काव्यांजलि का हुआ आयोजन

संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के समाजसेवी व युवा नेता अंकुर शुक्ला वैभव के संयोजन में भारत रत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस कार्यक्रम मोहल्ला बहादुर नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपाई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ,मन की बात की का सामूहिक श्रवण किया गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के रूप में नगर के स्वच्छता प्रहरियों का तिलक चंदन माल्यार्पण तथा साल्यार्पण एवं उपहार देकर नगर के समाजसेवी अंकुर शुक्ला वैभव के साथ वरिष्ठ पत्रकार नंद कुमार मिश्र,पंकज कृष्ण शास्त्री, ठाकुर आर के सिंह, विजयपाल मिश्र , नंदकिशोर अग्रवाल, डॉ रामेश्वर माहेश्वरी, संतोष वर्मा,शिव कांत मिश्र, राजेश श्रीवास्तव डॉ निमेष शुक्ला, मुनीर खान द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही नगर के वरिष्ठ जनों एवं समाज में उत्कृष्ट करने वाले कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों आदरणीय दिलीप मिश्रा, शिवराम बाजपेई,कृष्ण कुमार शाह, इकराम, कमल मिश्रा, प्रिंस रस्तोगी, लालू तिवारी, भगवती गुप्ता,राजीव शुक्ला, अजय पांडे, विनोद पांडे, डॉ सी एल मिश्रा, हिमांशु मिश्रा,को चंदन तिलक अंग वस्त्र तथा पूज्य हेडगेवार की जीवनी पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।तदोपरांत “अटल काव्यांजलि” में सिद्ध गीतकार डॉ सर्वेश त्रिपाठी ,संजीव मिश्र “व्योम” शिवा अवस्थी,जनार्दन पांडे “नाचीज” अमित कैथवार, जय श्रीवास्तव, कृति श्रीवास्तव, साधना रस्तोगी “पंखु” प्रियांशी बरनवाल के काव्य पाठ ने उपस्थित सभी दर्शकों का स्वस्थ्य मनोरंजन किया ।कवि अभिषेक मिश्र”शाश्वत” ने अपनी लेखनी के माध्यम से अटल जी के जीवन वृत्त पर “आस्था अखंड विश्वास अटल धृति नीतिमान नेता प्रबुद्ध….. द्विगुणित गति से अरि को पछाड़ कर गया अमर कारगिल युद्ध… ” प्रस्तुत कर तालियां बटोरी! इस मौके पर नगर संयोजक श्यामू पांडे नगर कार्यक्रम संयोजक राजीव त्रिवेदी जी वार्ड संयोजक प्रशांत गुप्ता वार्ड प्रभारी अमित साहू का माल्यार्पण व शाल्यार्पण तालियां बटोरी इस मौके पर नगर संयोजक श्यामू पांडे नगर कार्यक्रम संयोजक राजीव त्रिवेदी वार्ड संयोजक प्रशांत गुप्ता वार्ड प्रभारी अमित साहू को भी सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम में जयदीप वर्मा,बृजेंद्र, शुभांक सिंह सचिन सिंह, उपेन्द्र सिंह प्रद्युम्न ,अभिलाष , ब्रम्हा शुक्ला,मनोज सिंह भदौरिया आदि सही हजारों लोग उपस्थित रहे,, कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्र मानू,आनन्द अग्निहोत्री एवं काव्यांजलि का संचालन पं०विनय मिश्र ने किया । कार्यक्रम के अंत में अंकुर शुक्ला शुक्ला वैभव द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *