संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी थाना सम्पूर्णानगर अन्तर्गत ग्राम सभा विशेनपुर (बलुआ ) में हुए अमन कुमार पुत्र राधेश्याम की सुमेरनगर के जंगल किनारे हुए हत्या के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जय वीर सिंह गौतम के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिह, उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से वार्ता कर मामले में मुकदमा होने के बाद परिवार की सहमती पर मृतक शरीर के अंतिम संस्कार पर बनी सहमती प्रशासन ने त्वरीत अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए हुई मुस्तैद ।
पुलिस ने तीन आरोपीयों को पकड़ने का किया दावा । वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला, विधान सभा अध्यक्ष विनोद कुमार भारती , बसपा नेता कुतबद्दीन अन्सारी , थाना प्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी, किस्मत अली तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही । उपरोक्त के संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके को छावनी में किया तब्दील |