संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। लिंग आधारित हिंसा” के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम द्वारा निरंतर जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा हैं शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय गुरु नानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज मे 1.दहेज एक अभिशाप 2 . बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है , कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षारत 85 छात्राओं ने प्रतिभाग किया है ! इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी तिवारी, सहायक प्रधानाचार्य करम जीत कौर, महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा विष्ट ,काउन्शलर कय्यूम अली ज़रवानी व प्रोबेशन कार्यलय से स्वाती राना व कला विषय की अध्यापिका दीप्ति तिवारी व गुरुमीत कौर उपस्थित थी ! कार्यक्रम मे लिंग आधारित हिंसा पर रोक पर चर्चा की गयी हैं महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने मार पीट, घरेलू हिंसा , कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाली वाली हिंसा, भ्रूण हत्या , भावानात्मक हिंसा , छेड़ खानी , भेदभाव करना ,के रोकथाम व शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही , कन्या सुमंगला योजना ,उत्तर प्रवेश मुख्यमंत्री बाल सेवा कोविड-19 व सामान्य योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में भी बताया गया है ! इसके साथ गुरूनानक विद्यक सभा बालक इन्टर कालेज मे भी बालको को भी जागरूक किया गया है