बीच गांव में खाद के गड्ढे की जगह सीमांकन होने से नाराज ग्रामीणों ने दिया एसडीएम धौरहरा को ज्ञापन

संवाददाता तुषार शुक्ला

मामला लखीमपुर खीरी के जगतापुर मजरा सेमरी तहसील धौरहरा का है जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचो बीच कूड़ा कचरा के लिए जगह क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा जगह सीमांकन की गई है जो गांव के बीचो-बीच आबादी में है ठीक सामने शंकर जी का मंदिर है जहां पर हर साल गांव का मेला लगता है वह साल भर पूजा पाठ किया जाता है वही ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा का कूड़ा करकट गांव के बीचो बीच स्टोर किया जाएगा जिससे दुर्गंध एवं सड़न फैलेगी जिससे गांव में भयंकर बीमारियों का गांव वालों को सामना करना पड़ेगा यदि यहां पर कोई बारात घर या फिर पंचायत घर बना दिया जाए जिससे गांव की शोभा बढ़ जाएगी खाद के गड्ढे को लेकर गांव में काफी रोष व्याप्त है यह कहीं पर गांव से बाहर जहां पर जगह हो बनवा दिया जाए जिससे गांव वालों को कोई भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है लेखपाल देशराज वर्मा की शिकायत घूसखोरी को लेकर पूरे गांव ने डीएम साहब से की थी जिसको लेकर क्षेत्रीय लेखपाल देशराज वर्मा गांव पर काफी खफा है तथा ग्रामीणों ने लेखपाल को दूसरी जगह भेजने की मांग

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *