लोयाबाद | बासुदेवपुर कोलियरी प्रबंधन की तत्परता से करीब पांच टन लोहा ले जाने का मंसुबा अपराधियों का नाकाम हो गया। सोमवार को कोलियरी प्रबंधन द्वारा उक्त लोहा को जब्त कर गोदाम में ला कर रख दिया गया है ।लोहा तस्करों के गुर्गे दिन के उजाले में कोलियरी के गोदाम के पीछे टीपलर को काट कर झाड़ियों में छुपा कर रखा था। दिन के करीब 12 बजे इसकी भनक कोलियरी प्रबंधन हो गई। कोलियरी अधिकारीयों ने तत्काल उक्त टीपलर के गाटर को पे लोडर से हाइवा पर लोड कर गोदाम में ला कर जमा कर दिया। प्रबंधकीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब बीस पच्चीस सालों से टीपलर बंद पड़ा हुआ था।बासुदेवपुर कोलियरी इन दिनों लोहा और कोयला तस्करों के निशाने पर पर है। 12 दिसंबर को अपराधियों ने कोलियरी प्रबंधन और पुलिस को चुनौती देते हुए हवा चानक के करीब पांच टन का गाटर लूट कर ले गया था। उस समय लोहे की सुरक्षा नहीं कर पाने की जिम्मेदारी प्रबंधन और पुलिस एक दूसरे को ठहराया था। कहा जा रहा है कि एकडा के दो धंधेबाजों द्वारा इन दिनों भारी मात्रा में कोयला और लोहे की तस्करी की जा रही है। लोयाबाद पुलिस इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है।
पीओ अवधेश कुमार अपराधियों द्वारा बेखौफ हो कर कोयला और लोहे की तस्करी की जा रही। टीपलर का गाटर काट झाड़ी में रखा हुआ होने की जानकारी मिली। करीब पांच टन लोहा होगा। तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त लोहे को जब्त कर गोदाम में ला कर रख दिया गया। पुलिस को सूचना दे कर क्या होता।