दखिण तीर्थ यात्रा के लिए सस्ता पैकेज का दावा, 10 रात व 11 दिन में पूरी कराएगी सात महातीर्थ स्थलों का दर्शन
गया।भारत सरकार का उद्यम -निजी रत्न आईआरसीटीसी अब लोगो को स्वदेश दर्शन के तहत मल्लिकाजुर्न ज्योर्तिलिंग, तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी स्वामी विवेकानंद सनसेट पॉइंट रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग व अन्य तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगा। इसके लिए 21 जनवरी को तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करेगी। इस ट्रेन का गया जंक्शन को बोडिंग प्वाइंट बनाया गया है। दक्षिण दर्शन तीर्थ यात्रा के लिए सस्ता पैकेज का उपलब्ध कराया जा रहा है। गुरुवार को गया के एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि स्वदेश दर्शन का यह तीर्थयात्रा ट्रेन का दूसरा परिचालन शुरू हो रहा है। 10 रात व 11 दिन में सात महातीर्थ स्थलों का दर्शन करते हुए 31 जनवरी को वापस आएगी। करीब सात सौ सीट में छह सौ स्लीपर तथा एक सौ एसी थ्री कोच सीट की व्यवस्था है। अभी तीन सौ से ज्यादा सीट बुक किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन में तीर्थाटन करने वाले इच्छुकों के लिए गया जंक्शन पर भी टिकट व हेल्फ़ लाइन की सुविधा दी गई है। आईआरसीटीसी के गया जंक्शन कार्यालय में हेल्फ़ लाइन मोबाइल नम्बर 9771440025 जारी किया गया है। जयनगर से खुलने वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन में दो श्रेणी की सुविधा है। स्टैंडर्ड श्रेणी में स्लीपर क्लास की यात्रा होगी। इसका सेवारत शुल्क 17999 प्रति व्यक्ति तथा कम्फर्ट श्रेणी में थ्री श्रेणी में यात्रा होगी। इसका प्रति व्यक्ति शुल्क 28515 होगी। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा होगी। घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था के साथ ही कोच में गार्ड ,सफाई कर्मी, चिकित्सा, टूर एस्कार्ड उपलब्ध होंगे। शाकाहारी भोजन सुपर दोपहर रात का भोजन होगा सुबह शाम चाय तथा प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी