संवाददाता जमुई बिहार/ चुन्ना कुमार दुबे
जमुई / जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव ने जिला विधिज्ञ संघ परिसर में नव निर्मित शौचालय और लघुशंका गृह का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर महासचिव विपिन कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में विद्वान अधिवक्ता विधिज्ञ लिपिक एवं सम्बंधित जन उपस्थित थे।अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव ने कहा कि जिला विधिज्ञ संघ परिसर में शौचालय और लघुशंका गृह की सख्त जरूरत महसूस की जा रही थी। उपयोगिता को ध्यान में रखकर जिला विधिज्ञ संघ ने महिला और पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण कराया है। इसके अलावे कई लघुशंका गृह भी बनाया गया है। उन्होंने शौचालय और लघुशंका गृह के चालू हो जाने के बाद संघ परिसर में गंदगी पर नियंत्रण होने की बात कही। श्री यादव ने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छता को ध्यान में रखकर इसका इस्तेमाल करें और संघ परिसर को स्वच्छ , सुंदर और स्वस्थ बनाने में अहम योगदान दें। महासचिव विपिन कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि शौचालय और लघुशंका गृह के अभाव में जिला विधिज्ञ संघ परिसर बेवजह दूषित हो रहा था जिससे बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती थी। स्वच्छता के लिए इसका निर्माण कराया गया है। उन्होंने इसका सदुपयोग किए जाने की अपील की।