गया।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की जिद के कारण बिहार के लोगों की आज यह दुर्दशा हो रही है। उन्होंने आरजेडी जब सत्ता मिल जाती है तो वे चुप्पी साध लेते हैं और जब विपक्ष की भूमिका थी शराबबंदी को लेकर हायतौबा मचाते थे उस समय उनको शराबबंदी फेल नजर आती थी और आज सरकार में आ गए है तो उन्हें शराब बंदी ठीक लगने लगी है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान हमेशा से शराब बंदी का समर्थन करते रहे है।शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जो तैयारियां की जानी चाहिए थी वह नहीं की गईं। सरकार की तरफ से शराब को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत थी लेकिन वह कहीं नहीं दिखी। जनजागरण अभियान चलाकर उस तबके को यह बताने की जरूरत है कि शराब से क्या नुकसान है, जो प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार अपने दायित्वों से भागना चाह रही है, इसलिए कभी पड़ोसी राज्यों का हवाला दे रही है तो कभी कह रही है कि जो पिएगा वो मरेगा।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आज भी शराबबंदी और नशाबंदी के पक्ष में है। लेकिन जिस तरीके से शराबबंदी को लागू किया जाना चाहिए था ।वह नहीं हो सका। सरकार दूसरे राज्यों में हुई शराब की मौतों का आकंड़ा बताकर बिहार में भी मौतों की संख्या निर्धारित करना चाह रही है। बीजेपी द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद सदन में सरकार की तरफ को इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अभी भी जो लोग जीवन और मौत से जूझ रहे हैं उनके इलाज के लिए सरकार के स्तर पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। समाज का कमजोर तबका है इसलिए सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं हो रही है, यही अगर किसी बड़े पृष्टभूमि से जुड़े लोग होते तो उनके लिए सरकार हर घंटे मेडिकल बुलेटिन जारी करती। ऐसे मामलों में सरकार का जो दायित्व होना चाहिए उसे नहीं पूरा किया गया है। पूरे मामले में सरकार की सोंच नाकारात्मक है और सरकार इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। लोजपा रा आज भी कहती है की शराबबंदी कानून सही है और इसे लागू रहना चाहिए।