राजकीय पॉलिटेक्निक के परिसर में 19 एवम 20 दिसंबर को आयोजित होगा प्रमंडल स्तरीय


स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने पर होगा फोकस

गया।19 और 20 दिसंबर 2022 को गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक, गया के परिसर में प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में सहायक निदेशक, नियोजन, गया निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार इस मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।आगे बताया कि इस रोजगार मेला में 50 से अधिक नियोजक अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस वर्ष हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। इस हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के सभी कर्मी विगत एक माह से गया जिले में इंडस्ट्री सर्वे का कार्य कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कार्य कर रहे हैं।
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी श्रीमति स्नेहा सृजन ने बताया कि इस रोजगार मेला में आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार अथवा अनुभवी उम्मीदवारों को नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस संबंध में बताया कि रोजगार शिविर रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं वैध पहचान पत्र लाना एवम एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का अब तक एनसीएस पोर्टल पर निबंधन नहीं हो पाया हो, उनके लिए इस मेगा रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि इस रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *