लोयाबाद।फोटो। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता गुरुवार को सिजुआ क्षेत्र के बाँसजोड़ा कोलियरी पहुचकर परियोजना विस्तारीकरण पर चर्चा की। सीएमडी उस समय यहां पहुचे जब दो दिन बाद शनिवार को भारत सरकार के कोल सचिव अमृत लाल मीणा,धनबाद के डीसी सहित जिला प्रशासनिक के बड़े बड़े अधिकारी बाँसजोड़ा आने वाले है।विश्वस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,यहां कोल सचिव बाँसजोड़ा गोलाई, और बाँसजोड़ा बाजार के लोगो से सीधे रूबरू होंगे। यहां के आबादी को बेलड़गिया शिफ़्ट नही होने के पहले ही नोटिश दिया गया है।लेकिन यहां के लोग बेलड़गिया शिफ़्ट होना नही चाहते हैं।सीएमडी, कोल सचिव के आने से दो दिन पहले बाँसजोड़ा के हर उस स्थान पर गए जहां कोल सचिव निरक्षण करेंगे।सीएमडी ने इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम मंसूरी और राजकुमार महतो बात भी की,दोनों ने सीएमडी को बताया कि बेलड़गिया शिफ्ट नही होने का मुखय कारण रोजगार है।दोनों नेता कहा कि यहाँ के लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़े हुए हैं,ऐसे में यहां से काफी दूर बेलड़गिया शिफ्ट होने से लोगो के समक्ष फाकाकशी का दौर शुरू हो जायेगा।दोनों ने पत्रकारों से कहा कि यहाँ के लोगो को आसपास ही बसाया जाए,ताकि उनका रोजगार पर कोई असर न पड़ सके। सीएमडी के साथ,सिजुआ क्षेत्र के कार्य वाहक जेनरल मैनेजर अवधेश कुमार सिंह ,बांसजोडा परियोजना पदाधिकारी अरबिंद कुमार झां , सुरक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा, सर्वे आफिसर एसके मित्रा , व विजय कुमार,रामराज राजभर,रोविन्स कुमार , सुनील कुमार आदि मौजूद थे।