जदयू महानगर अध्यक्ष ने मनाई सरदार वल्लभ पटेल की जयंती

राष्ट्र की अखंडता व एकात्मकता के प्रतीक वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल -राजू वर्णवाल

गया। जी. बी. रोड स्थित जदयू महानगर कार्यालय गया में भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 72वीं पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल की अध्यक्षता में जदयू के अति सम्मानित प्रमुख साथियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इनकी पुण्यतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जदयू महानगर कार्यालय में मनाई गई।

राष्ट्र की अखंडता व एकात्मकता के प्रतीक वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देकर श बरनवाल ने कहा कि उन्होंने दर्जनों रियासतों को राष्ट्रीय भाव के एकात्म सूत्र में पिरोकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना का महान कार्य किए थे।इस श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता व अखंडता के सूत्रधार थे। सरदार पटेल जी मात्र एक व्यक्ति नहीं अपितु विचार हैं। वहीं बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करते हुए बताया कि सरदार पटेल जी देश के प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं में से एक थे। उन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा है। भारत को विखंडित होने से बचाया और 564 रियासतों को एक कर अखंड भारत की नींव रखी।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद नेता गणों में अरविंद सिंह, लालजी प्रसाद, निरज वर्मा महानगर अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ, अखिलेंद्र कुमार, वीरेंद्र तिवारी, अर्जुन राम, महेंद्र प्रसाद, मिंता देवी, रंजीत पासवान, संगीता देवी, गीता वर्मा, डॉ जितेंद्र मिश्रा, राजकुमार शर्मा, गोपाल प्रसाद, अमर चंद्रवंशी,मनोज चंद्रवंशी, वसीम,दुलारचंद भारती,प्रभात राउत,दीपक नटराजन, मानिक चंद गुप्ता, मनोज कुमार यादव, शक्ति मिश्रा, संजय कुमार, बमबम चंद्रवंशी, सौरभ कुमार आदि नेतागण शामिल थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *