स्वजागरुकता सह नारी सशक्तिकरण वर्तमान समय की मुख्य आवश्यकता – आर के गोप

प्रतिनिधि रति रंजन

सरायकेला::खरसावां प्रखंड अन्तर्गत बिटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरावं व सामाजिक कार्यकर्ता द्रौपदी महतो के सार्थक प्रयास के बल पर गुरुवार को राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में खरसावां नारायणडीह गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में ” एक दिवसीय एस टी टी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन को किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण को समय की मांग बताया।डिजीटल इंडिया की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए इसमें महिलाओं की सर्वाधिक भागीदारी हेतु शिक्षा व स्व जागरूकता को महत्वपूर्ण बताया।साथ ही श्री गोप ने ई-श्रम कार्ड तथा बी ओ सी कार्ड का लाभ उठाने के लिए प्रतिभागियों को निबन्धन कराने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वव्यक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने बालिका समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आधार संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी दिया।उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 100 महिलाओं ने भाग लिया। मौके उपरोक्त के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार साह,शिक्षक लोकनाथ महतो,प्रणव कुमार गोप,बीटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव,ग्राम प्रधान गौरीशंकर महतो, राजेश सिंहदेव (सचिव) युवा जागृति स्वावलंबन संघ, द्रोपदी महतो आदि उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *