संवादाता तुषार शुक्ला
गोला गोकरननाथ खीरी क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला में मिशन शक्ति व साइबरअपराध के संदर्भ में कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में।नारी शक्ति के तहत सभी प्रकार की सुरक्षाओं को बताया गया,एवं सुरक्षा निःशुल्क टोल फ्री 1090 वूमेन पावर*हेल्पलाइन ,शिकायत 112, नंबर के बारे में छात्राओं को अवगत कराया
क्षेत्राधिकारी गोला के साथ साथ क्राइम इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव भी मौजूद रहे
Categories: