शांति निकेतन एकेडमी में समान्य झान प्रतियोगिता का आयोजन

गया।शांतिनिकेतन एकेडमी की तीनों शाखाओं ए0 पी कॉलोनी, अर्चना हाउस, गोविंदपुरम रौना (चाकन्द ),की छात्र एवं छात्राओं के बीच इंटर हाउस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दो भागो जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया जूनियर में कक्षा प्रथम से चतुर्थ और सीनियर में कक्षा पंचम से दशम वर्ग तक के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता और कक्षा को अपनी प्रतिभा से साबित कर दिया कि इस प्रतियोगिता का मुकाबला कड़ा था और छात्रों ने हिम्मत से काम लिया और उत्सुकता से मुकाबला किया छात्रों ने ना केवल ज्ञान प्राप्त किया बल्कि उनके लिए संकलित किए गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देने में भी आनंद लिया प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का ए.पी.जे अब्दुल कलाम (ग्रीन हाउस) रानी लक्ष्मीबाई ( ब्लू हाउस) रविंद्र नाथ टैगोर ( रेड हाउस) एवं सुभाष चंद्र बोस ( येलो हाउस) के नाम से 4 टीम बनाई गई प्रतियोगिता के कई राउंड में प्रश्न पूछे गए जूनियर क्लासेज के प्रतियोगिता विजेता( ग्रीन हाउस ) ए.पी.जे अब्दुल कलाम रहे जिनमें छात्र-छात्राएं श्रीवत्सा, आरेख राज, समरजीत वर्णवाल, स्वराज हर्ष, आरव अनस अहमद, श्रेयश भारद्वाज ,सुधांशु कुमार ,आर्यन कुमार, आनंदी कुमारी सौर्य चंद्र, हर्षित राज, एवं अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे वहीं सीनियर में (येलो हाउस) सुभाष चंद्र बोस टीम रहे जिनमें छात्र-छात्राएं स्नेहल तमन्ना अरीबा स्नेहा पूर्वा प्रीत प्रिंस जवेरिया फातमा रैली भारती वीर प्रताप हरशराज नेहा कुमारी हनी नंदनी साक्षी रितिका विशाल स्वीटी एवं अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे इस तरह टीम एपीजे अब्दुल कलाम (ग्रीन हाउस) सुभाष चंद्र बोस ( येलो हाउस) ने जीत का परचम लहराया , कार्यक्रम के दौरान विजेता हाउस को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लिए अन्य टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के ज्ञान और रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना है और इसीलिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है उन्होंने छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *