तारु मित्र क्लब डीनोबिली स्कूल का वृद्धजनों के लिए सराहनीय मददकार्य

बी. सुधीर और डॉ. डी. शरण वृद्धजनों के जीवन यापन के लिए कर रहे हैं अतुलनीय प्रयास

धनबाद:बुधवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम आसान डाबर कदैयां रोड, टुंडी स्थित आश्रम में तारू मित्रा क्लब,डी नोबिली स्कूल, सीएमआरआई, धनबाद के लोवर केजी से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं ज़िसमें मुख्य रूप से मिस प्रतिभा सेंटियागो सर सीएस एंथोनी मोहम्मद साजिद निशा सामाजिक दायित्व के तहत पिछले वर्ष की भांति उर्दू के जीवन यापन के लिए बहुत ही आवश्यक सूखे अनाज जिसमें 26 किलो युक्त 9 बोरी चावल, 30 किलो युक्त तीन बोरी दाल, 50 किलो युक्त 2 बोरी चीनी, 50 किलो युक्त चार बोरी आलू, 50 किलो युक्त एक बोरी प्याज, 15 लीटर युक्त चार टीना सरसों तेल समेत भोजन मसाले, दैनिक उपयोग के अन्य सामग्रियां वृद्धों के जीवन यापन के लिए भेंट किए। जो आश्रम को इस वक्त बहुत जरूरत थी। आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष बी. सुधीर ने बताया बहुत ही अथक प्रयासों, प्रयत्न और परिश्रम कर इन वृद्धों के मदद के लिए संस्थाओं एवं लोगों को प्रेरित करते हैं। फलस्वरूप कई संस्थाएं एवं धनबाद माता पिता तुल्य इन वृद्धजनों का सुध बुध कुशल क्षेम पूछते हैं। और यथासंभव तन मन हृदय से सहायता प्रदान करते हैं। आश्रम के सचिव डॉक्टर डी. सरन ने कहा सरकार और धनबाद के सभी सज्जनों से अपील करूंगा कि आश्रम में थोड़ी दया दृष्टि की नजर इनायत की जाए। इस मौके पर आश्रम नौशाद गद्दी ने तारु मित्र क्लब डी नोबिली स्कूल को हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *