धनबाद / कला भवन के सामने उत्सव भवन मे धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ की एक अति आवश्यक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने किया एवं संचालन रसाद खान ने किया सभी संवेद को ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि यदि हमारी निम्न पांच सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो
- पूर्व की भांति TD/FD प्लेज्ड का अधिकार जिला अभियंता को ही दिया जाए क्योंकि यह पूरे झारखंड प्रदेश में भी लागू है।
- जिला परिषद मद के पूर्व में की गई निविदा का इकरारनामा किया जाए अन्यथा निविदा शुल्क वापस किया जाए।
- पूर्व में 15वें वित्त के कार्य का अभिलंब इकरारनामा कराया जाए क्योंकि उसमें फंड की कोई कमी नहीं है।
- पंचायत चुनाव एवं कोरोना के कारण जो कार्य में विलंब हुआ है उसमें विभाग द्वारा जो विलंब शुल्क काटा गया है उसे वापस किया जाए एवं समय अवधि विस्तार का स्वीकृति प्रदान किया जाए।
- स्थल परिवर्तन विवाद जो कि बोर्ड में पारित है उससे संबंधित सभी योजनाओं का निष्पादित किया जाए।
हम सभी शपथ लेते हैं कि जिला परिषद द्वारा प्रकाशित निविदा संख्या 2 और 3 का सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा और जिले के तमाम नए संबेदको से भी अपील की कि वे भी इस बहिष्कार को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित है निर्मल उपाध्याय, शंकर सिंह, नवीन सिंह, पप्पू चौरसिया, सुनील सिंह, काशी प्रसाद, सिद्धार्थ सिंह, उपेंद्र यादव, मोहम्मद जियाउल अंसारी, असलम अंसारी, कृष्णा महतो, अजय गुप्ता, राजीव घोष, शंकर भगत, रतीलाल महतो, तीरथ कुमार सिंह, एवं सैकड़ों संवेदक उपस्थित थे।