गिरिडीह / कांग्रेस छात्र संगठन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में आज गिरिडीह कॉलेज प्रशासन का विरोध किया गया कि सेमेस्टर-3 एडमिशन फॉर्म में 100 रूपया लिखा गया है और कॉलेज के द्वारा छात्रों से 300 की राशि लि जा रही है । जिसका न कोई चलान दी जा रही है, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा की छात्रों के साथ एनएसयूआई हर वक़्त खड़ी है, अभय कुमार ने कांग्रेस राष्ट्रिय सचिव सह महागमा विधायिका दीपिका पांडेय सिंह से शिकायत भी की है उन्होंने आश्वासन दिया। की इस विषय पे बात करके जाँच कराई जायेगी । मौके पर छात्र नेता सुजीत मंडल ने कहा की कॉलेज प्रशासन के द्वारा जो भी राशि ली जाती उसका 1-1 रूपया का जवाब छात्रों को मिलना चाहिए, मुख्य रूप से उपस्थित छोटे सरकार, आदिल विशाल, विकाश, गौरव , अमन , शिवम, अंकित आदि मौजूद थे ।