धनबाद:लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनकनी चार नंबर निचला धौड़ा में विगत दिनों हुई मारपीट में छेड़खानी व एससी एसटी मामले की जांच पड़ताल करने को लेकर सोमवार को घटनास्थल में धनबाद डीएसपी लॉ एंड आँर्डर अरबिन्द कुमार विन्हा पहुंचे,जहां कांड से सम्बंधित पूछताछ कर दोनों पंक्षो का बयान कलमबद्ध किये। बताया जाता है कि विगत दिनों कनकनी चार नंबर निचला धौड़ा के रहनेवाले रूबी देवी
ने अपने पड़ोसी लालचंद चौहान के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज, छेड़खानी,और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया था।वही लाल चंद चौहान ने अजीत चौधरी समेत अन्य के खिलाफ मारपीट मामला लोयाबाद थाना में अंकित किया था।जिसको लेकर आज धनबाद डीएसपी लॉ एडं आँर्डर अरबिन्द कुमार विन्हा घटनास्थल पर पहुँचकर मामले का छानबीन कर लोयाबाद थाना में पहुंचे और लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव से धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरबिन्द कुमार विन्हा ने कांड संख्या 60/61/ 22 से सम्बंधित जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिए।