जन मुद्दों पर जले पुतला, जनता को गुमराह न करें – लक्ष्मी देवी

राम नगर मामला को बेवजह तूल दिया जा रहा – अजय सिन्हा

भुली। भुली आज़ाद नगर में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का मुस्लिम समुदाय द्वारा पुतला जलाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है। रविवार को विधायक ढुल्लू महतो ने श्री राम मंदिर का शिलान्यास करने के दौरान श्री राम का जयकारा भी लगाया था और मुहल्ले को राम नगर कहे जाने की बात कही थी। वहीं इसके विरोध में वार्ड 17 के पार्षद प्रत्याशी इकबाल अंसारी के कार्यालय में बैठक भी हुई और इकबाल के नेतृत्व में पुतला भी जलाया गया।
टाइगर फोर्स के जिला महासचिव अजय सिन्हा ने कहा कि ढुल्लू महतो को लेकर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकने का काम किया जा रहा है। श्री राम मंदिर जिस मुहल्ले में है उसे राम नगर के नाम से जाना जाय कि बात कहे थे। जिसे नाहक तूल देकर इकबाल गंदी राजनीति कर रहे और जनता को बरगला रहे हैं। ढुल्लू महतो ने सभी वर्ग के लिए काम किया है।
नारी शक्ति जन सुविधा केन्द्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने पुतला दहन प्रक्रिया पर कहा कि विकास किसी के लिए मुद्दा है ही नहीं। मंदिर मस्जिद भगवा – हरा के आड़ में लोग जनता को मूल मुद्दों से भटका कर वोट की नीति अपना रहे। जबकि जनता के मूल मुद्दों पर कोई पुतला नही जलाता। भ्रष्टाचार पर सब मुँह बंद कर लेते हैं तो जनमुद्दों पर आंख फेर लेते हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *