संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी के गोला विधायक अमन अरविंद गिरी नें ग्राम सभा रामनगर में स्व. अरविन्द गिरी के अथक प्रयासो से बन रहे पेंटेंट पुल का विधायक गोला अमन गिरी ने औचक निरीक्षण किया,व विधायक नें पेंटेट पुल का जल्दी ही उद्घाटन कराने का आश्वासन ग्राम वासियों को दिया उक्त अवसर पर अजय गिरी सफल्लू भैया,डॉ बच्चू सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण, विधायक प्रतिनिधि जवाहरलाल वर्मा , ग्राम वेद दीक्षित ,प्रधान महेश, धीरेंद्र सिंह , सुधीश बाजपेयी , विनीत पांडेय, प्रवीण गिरी, अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे अधिकारीगण मौजूद रहे
Categories: