संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी-नवनिर्मित जिला कार्यालय बहुजन समाज पार्टी पर प्रथम जिला कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि भीमराव अंबेडकर सदस्य विधान परिषद विशिष्ट अतिथि रामनाथ रावत गंगाराम गौतम मुख्य मंडल जोन इंचार्ज लखनऊ मंडल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष जयवीर गौतम ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आगामी नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव के बारे में विस्तार से बताया और बताओ प्रत्याशी को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी बनाने का आवाहन किया इस मौके पर शहेमराज वर्मा पासी सुरेश चंद गौतम उमाशंकर गौतम राम कुमार राज नीरज मौर्य राधेश्याम कश्यप पंकज शुक्ला मोहम्मद यासीन दयाराम गौतम विजय सागर रामसेवक कोरी धर्मेश्वर दयाल पासी विजेंद्र गौतम मिठाई लाल भार्गव कौशल किशोर एडवोकेट शिवराम गौतम अजीत गौतम विनोद भारती बाबूराम हंस विनोद गौतम कृष्ण कुमार गौतम उपदेश भार्गव जगदीप गौतम बालकृष्ण अंबेडकर मोतीलाल भार्गव उमाशंकर गौतम मुंशी जी विपिन गौतम रंजीत गौतम अनिल गौतम भूपेंद्र मौर्य मुस्लिम गाजी मिश्रीलाल गौतम इसरार अहमद जुम्मू गामा ओमप्रकाश दरोगा जी नीतू कश्यप सावित्री देवी शिल्पी गौतम फूल कली राज सहित बहुजन समाज पार्टी के सभी जिम्मेदार साथी मौजूद रहे!