गया / गया के नागमतिया रोड में जदयू जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जदयू कार्यालय का उद्घाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर किया गया, वही एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व जिले से पहुंचे कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, इसके पूर्व गया पहुंचने के दौरान विभिन्न जगहों पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव चंदन यादव के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है।जनता ने फैसला जो सुनाया वह स्वीकार है।.कहा कि मामूली वोट से हम हारे हैं. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने हथकंडा अपनाया है किसी से छिपा हुआ नहीं है।जगजाहिर है किसने लोकतंत्र की हत्या की है, हम लोगो की कहीं भूल हुई है उसका विश्लेषण बाद में करेंगे ,तमाम हमारे पार्टी है घटक दल के सभी में एकता दिखता है सब लोगों का समर्थन प्राप्त है और आने वाला कल जो 2024 में जो पार्टी का मिशन है उसमें सफल रहेंगे ।