निचितपुर। ईस्ट बसूरिया कोलियरी कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी सहदेव मांझी के साथ जिला परिषद सदस्य इस्राफील उर्फ लाला के बीच वार्ता हुई। जिसमें ईस्ट बसूरिया के 5 नंबर से विस्थापित कर 6 नंबर में बसाए गए करीब 35 परिवारों को आज तक पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
वार्ता में इस्राफील उर्फ लाला ने कड़े शब्दों में प्रबंधन को चेताया कि पानी की समस्या को अविलंब खत्म किया जाय। 6 नंबर के रहने वाले विस्थापित परिवार को जल नल की सुविधा बहाल की जाय। अगर समय पर पानी उपलब्ध नही होता है तो प्रबंधन कार्यालय में ताला बंदी का काम मजबूरन किया जाएगा। जिसके लिए प्रबंधन जिम्मेवार होगी।
इस्राफील उर्फ लाला ने ईस्ट बसूरिया कोलियरी अंतर्गत विस्थापित होने वाले परिवारों को मुवावजा राशि नही मिलने की शिकायत की और कहा कि जिन्हें विस्थापन नीति का लाभ अभी तक नही मिला है उसे राशि भुगतान किया जाय।
इस समस्या पँर सहदेव मांझी ने सकारात्मक पहल करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। और विस्थापन नीति के लाभ से वंचित परिवार को चिन्हित कर राशि भुगतान कर दिया जाएगा।
वार्ता में दर्जनों के संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।