संवाददता सूरज शाह
धनबाद जिला में पिछले कुछ वर्षों से चोरियां बढ़ती ही जा रही है । कभी किसी घर में चोरी तो कभी किसी दुकान में चोरी पर अधिकतर मामलों में चोर पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहता है, बीते शुक्रवार (दिनांक :- 9 दिसंबर 2022) की रात ईस्ट भगतडीह, झरिया स्थित श्री तुला मीट दुकान में चोरों ने छत का करकट तोड़कर 17 खस्सी उड़ा ले गए। तड़के सुबह शनिवार (दिनांक :- 10 दिसंबर 2022) को जब दुकान मालिक प्रकाश मेहता के स्टाफ दुकान पर पानी भरने आया तो अंदर देखा की करकट टूटा हुआ है और दुकान में 17 खस्सी में एक भी खस्सी नहीं है। फिर तुरंत उसने दुकान मालिक प्रकाश मेहता को खबर दी। प्रकाश मेहता का घर उन्हीं के दुकान के पीछे पास में ही हैं। चोरों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। प्रकाश मेहता ने बताया कि 17 खस्सी चोरों द्वारा चुरा लिया गया जिसका कीमत लगभग 1,70,000 रूपए है।