नक्सली के गढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग, वितरित किया कंबल, मेडिकल कैंप भी लगा

गया. बाराचट्टी थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेला गांव में राजकीय विद्यालय परिसर में रविवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुलिसिंग सामुदायिक कार्यक्रम की पहल एसएसपी हरप्रीत कौर द्वारा की गई। इसकी अध्यक्षता गया की एसएसपी हरप्रीत कौर कर रही थी। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना। कहा कि आप पुलिस की मदद करें। पुलिस हमेशा आपकी मदद को तैयार रहेगी। ग्रामीणों के अंदर जो नक्सलियों का भय व्याप्त है उसे दूर किया जाएगा। नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाया जाएगा। पुलिस आपकी मित्र है, हम हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार हैं। एसएसपी ने कहा कि समाज के भटके हुए ग्रामीण युवक मुख्यधारा से जुड़कर गांव के विकास में भागीदारी निभाएं। गांव के समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। नक्सली गतिविधि के कारण गांव का विकास अधूरा पड़ा है। नक्सल गतिविधियों की समाप्ति के साथ गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिसमें ग्रामीणों का सहयोग व भागीदारी जरूरी है। सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत गांव के बेरोजगार ग्रामीण युवक जो समाज से भटककर नक्सल गतविधि में संलिप्त हैं। वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समर्पण नीति का लाभ लें। मौके पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव के ग्रामीणों के बीच मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें कुशल चिकित्सक के साथ जरूरी दवाइयां उपलब्ध थी। इस बीच कंबल,साड़ी,स्वेटर आदि विभिन्न सामग्री एसएसपी द्वारा वितरित की गई। बालक-बालिकाओं के बीच कॉपी, कलम, बिस्किट के पैकेट सहित रंग बिरंगे स्कूल बैग भी दिए गए। मौके पर कई गांव के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *