पानी और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

गिरिडीह / पानी और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सीसीएल के बालोडीगां स्थित मोटर पंप हाउस के सामने सीसीएल प्रबंधन के दोहरे नीतियों के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ खूब भड़ास निकाला महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन के नीति को भेदभाव की नीति बताया महिलाओं ने कहा कि कोयला उत्खनन के बाद धूल मिट्टी गर्दा एवं ब्लास्टिंग का दंश झेलने के बाद भी सीसीएल द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं जो हमारे लिए है हम तक नहीं पहुंच पा रही है 3 वर्षों से मेहेशलुण्डी पंचायत के 5 गांव पानी व बिजली की समस्या से जूझ रही है जो कि सीसीएल क्षेत्र के अंतर्गत आता है वर्तमान समय में पानी व बिजली की समस्या इतनी खराब हो चुकी है कि पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है और सही ढंग से बिजली न मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि 3 वर्ष पूर्व ही कोलीमार चानक का मोटर पंप खराब हुआ था जो कि आज तक नहीं बना है, जबकि बालों डिंगा व अन्य जगह का मोटर पंप खराब होने के तुरंत बाद ही प्रबंधन द्वारा उसे बना दिया जाता है इससे यह प्रतीत होता है कि प्रबंधन जानबूझकर हमारे अधिकार की मूलभूत सुविधाएं हमसे दूर रख रही है वहीं पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रबंधन से अपील की है कि वह पोषक क्षेत्र में आने वाले गांवों को सुचारू रूप से बिजली व पानी की सप्लाई करें अन्यथा उन्हें पूरी तरह से बंद कर दें और इन क्षेत्रों में किसी भी तरह की सेवा ना देने की घोषणा कर दें ताकि समय रहते जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में पानी बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाएं की बहाल करने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सके। मुखिया व ग्रामीणों ने साफ तौर से कहा की सीसीएल प्रबंधन यदि कुछ दिनों के अंदर इन सारी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करती है तो हम मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इनकी पूरी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी। विरोध प्रदर्शन में महुआटाड़ के वार्ड सदस्य जगदीश दास , केसर तोहिद , मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी, नागेश्वर रजक , सोमर दास, बदरुद्दीन अंसारी, ज्योति देवी, कर्मी देवी, अनु देवी ,के अलावे कई ग्रामीण जनता उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *