नई दिल्ली/ दिल्ली पुलिस को रविवार सुबह मिली बङी कामयाबी जिसमे दिल्ली जी टी बी नगर से फिल्मी स्टाइल में भाग रहे गेंगसटर कुलदीप उर्फ फज्जा को रोहिणी सै- 14 के तुलसी अपार्टमेंट मे मुठभेड़ के दौरान घेरकर मार गिराया जिसमे स्पेशल सेल के एसीपी ललित मोहन नेगी,एसीपी ह्रदयभूषण ,इंस्पेक्टर रविन्द्र जोशी, इंस्पेक्टर सुनील ओर इंस्पेक्टर विनय पाल ने पूरे इलाके की घेराबंदी की बहरहाल गेंगसटर कुलदीप उर्फ फज्जा को सिलेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने जवाब मे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते दोनो ओर की फायरिंग में गैंगसटर मारा गया जबकि उसके दो गुर्गे योगेन्द्र ओर भूपेन्द्र को पकड़ लिया गया है पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे लगभग एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाई गई
Categories: