नई दिल्ली/ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रविवार को रंगो के महा पर्व पर होलिका बनाकर विधिवत् ब्राह्मणों द्वारा पूजन किया गया ! समाज सेवी सुशील सैनी ( लल्लू ),पंडित दिलीप पांडे, व सभी भक्तो ने मिलकर होलिका का आयोजन किया इस अवसर पर पंडित दिलिप पांडे ने बताया की असत्य पर सत्य की जीत आपसी भाईचारे प्रेम सौहार्द का प्रतीक है होली का त्योहार , सायं काल रात्रि 8 बजे होलिका दहन होगा व पूजन यज्ञ इत्यादि के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा सोमवार को अबीर-गुलाल जैसें रंगों के साथ होली खेली जाएगी आयोजक सुशील सैनी ने सभी देश बासियो को होली की हार्दिक शुभकामनायें दी रंगों के इस महा पर्व पर उनहोंने सभी को आपसी मतभेद को भुलाकर एकजुटता के साथ इस त्योहार को मनाने की पेशकश की है जिससे रंगों की तरह हम सब एक हो जाएँ व ईश्वर से सभी के अच्छे स्वास्थ की कामना की है