संवादाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। अपने घर से कालेज जाने के लिए निकली एक छात्रा को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी देर तक जब छात्रा देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश की ।इस दौरान पता चला कि दो युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नगर फारेस्ट कालोनी गोला गोकर्णनाथ निवासी सतेन्द्र भारती पुत्र प्रहलाद भारती ने गोला कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 बर्षीय पुत्री बीए की छात्रा है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को उसकी पुत्री सुबह के समय आटो से अपने कालेज हरिकिशन डिग्री कालेज के लिए घर से बताकर निकली थी। लेकिन काफी देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने कालेज में पूछताछ की तो पता लगा कि छात्रा गुरुवार को कालेज पहुंची ही नहीं थी। जिससे छात्रा के परिजन परेशान होकर छात्रा की तलाश में दर दर भटकने लगे छात्रा के परिजन नाते रिश्तेदारी सहित हर जगह खोजबीन किया इसके बाद किसी से जानकारी मिली कि छात्रा (पुत्री) को विपक्षी गण अभिषेक वर्मा पुत्र विरेन्द्र वर्मा निवासी श्याम कन्हैया कालोनी कस्बा गोला ऋषभ वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी लक्ष्मी नगर कालोनी गोला ने उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी ऋषभ वर्मा, निवासी लक्ष्मी नगर कालोनी गोला अभिषेक वर्मा निवासी श्याम कन्हैया कालोनी गोला के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।