अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

भूतगड़िया, झरिया / अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की झरिया अंचल कमिटी की ओर से भूतगडिया महतो बस्ती में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मुख्य दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सचिव तथा झारखंड राज्य का अध्यक्ष साथी शिव बालक पासवान ने उद्घाटन किया और कहा कि आज मानव के अधिकार का हनन किया जा रहा है। उदाहरण के रूप में बीलकिस बानो की घटना ,जिनके बच्चा सहित,8 परिवार की हत्या, बिलकिस बानो के साथ घिनौना बलात्कार यह देश के लिए शर्मसार था क्योंकि अदालत ने 11 अपराधियों को 15 अगस्त के दिन को जेल से रिहा कर दिया और गुजरात की भाजपा सरकार ने उनकी रिहाई को सही ठहराया।मानव का शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर समान अधिकार है, जो आज खतरे में है। मानवाधिकार आयोग भी ईमानदारी से अपना कार्य नहीं कर रही है। जहां मानव के अधिकारों का हनन हो रहा है, वहां मानवाधिकार आयोग चुप्पी साधे रहती है, इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा।
वक्ताओं ने कहा कि डीनोबीली स्कूल सिंदरी में दस माह पूर्व अमानवीय तरीके से वर्ग दशम के छात्र अस्मित अकास की हत्या कर दी, पुलिस प्रशासन तथा स्कूल प्रबंधन घटने को दबाने का प्रयास कर रही है।
महिला समिति इस घटने के खिलाफ आंदोलन करेगी।
संगोष्ठी की अध्यक्षता मिठू दास ने किया तथा संगोष्ठी को एडवा की जिलाध्यक्ष उपासी महताइन, जिला संयुक्त सचिव रीना पासवान, सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, कोषाध्यक्ष बासुमति स्वैंन, अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, मृत छात्र अस्मित के पिता प्रफुल कुमार स्वैंन, आर के मिश्रा, सूर्य कुमार सिंह, सुबल चंद्र दास, विनोद कुमार महतो, घनश्याम महतो, बैजनाथ महतो, सुरेश महतो, डीवाईएफआई नेता जितेंद्र पासवान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *