बेंगाबाद / बेंगाबाद गिरिडीह एनएच 114 ए मुख्य मार्ग स्थित बारासोली के समीप कोयला साइकिल से कोयला लाने जा रहे एक मजदूर को अज्ञात बोलेरो अपनी चपेट में ले लेने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य 3 कोयला साइकिल मजदूर घायल हो गया ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूरों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है घटना शनिवार अहले सुबह की है बताया जाता है कि फिटकोरिया निवासी 55 वर्षीय मो. इलियास उर्फ बुटवा कोयला लाने के लिए साइकिल से गिरिडीह जा रहे थे पीछे से आ रही अनियंत्रित अज्ञात बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया वही अन्य 3 कोयला साइकिल मजदूर को भी घायल कर दी ।ग्रामीणों के सहयोग से बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी गई सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया वही अज्ञात बोलेरो फरार बताया जा रहा है बताया जाता है कि मो. इलियास मजदूरी कर अपना जीवन यापन चलाता था इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गयी।इधर उनकी पत्नी सकीना बेगम का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था मो. इलियास अपने पीछे अर्ध विक्षिप्त पुत्र 18 वर्षीयआफताब और 7 वर्षीय महताब के अलावे 12 वर्षीय पुत्री नाजिमी को छोड़ गया है घर का मात्र अकेला कमाउ व्यक्ति था इनके भरोसे ही इनके परिवार का गुजर-बसर होता था