गिरिडीह / सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में ग्राम योगिटांड के मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम को जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशन में कराया जा रहा है इसमें सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के द्वारा पूरे गांव में घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने और जिनका मतदान पहचान पत्र नहीं बना हुआ है उन्हें फर्म 6 दिया गया और वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी जुड़ने एवं अपडेट रने के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह एवं नोडल पदाधिकारी प्रो कौशल राज प्रो राज किशोर प्रसाद ,कैंपस एंबेसडर अनुराग गोस्वामी अनुराधा कुमारी ,आकांक्षा दीप नंदलाल, नेहा नूपुर तिर्की ,देवेंद्र कुमार ,प्रवीण कुमार, राजेश मंडल, अजय कुमार यादव इत्यादि का अहम योगदान रहा ।