कनकनी मध्य विद्यालय में विज्ञान और गणित के पढाई नही होने से यहां के अभिभावकों में आक्रोश पनप रहा

लोयाबाद / अभिभावक राजू रविदास,बिनोद कुमार,सीताराम चौहान,भरत चौहान,राजू मिर्धा,संजय मिर्धा,सोनू मिर्धा,रवि मिर्धा,सुनील मिर्धा,अवधेश गुप्ता,सहित लोग नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस पार्टी भी अभिभावकों के पक्ष में उतर कर इस नाराज़गी को जायज बताया है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता इम्तियाज अहमद मामले में धनबाद उपायुक्त व डीएसई को पत्र देकर मध्य विधालय कनकनी मे गणित व विज्ञान के शिक्षक की जल्द नियुक्ति की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि स्कूल में 228 बच्चे है।महीनों से गणित और विज्ञान की पढ़ाई नही हो रही है।दोनों विषय के शिक्षकों को यहां तबादला कर दिया गया।दोबारा इस विषय का शिक्षक का यहां पदस्थापना नही हुआ।इस समय प्रिंसिपल सहित चार शिक्षक के भरोसे 228 बच्चे का भविष्य अधर में है।

पढाई नही तो,गणित और विज्ञान कि परीक्षा कैसे,,,इम्तियाज अहमद

वरिष्ट कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि जब दो विषय की पढ़ाई नही हो रही है तो,बच्चे विज्ञान और गणित की परीक्षा कैसे देंगे, मामला गम्भीर है। पत्र डीसी और डीएसई को दिया गया है,अविलंब इस यहां शिक्षक की प्रतिनियुक्ति होना चाहिए,और दोषी जिला शिक्षक प्रबन्धन पर कार्रवाई किया जाए,अन्यथा अभिभावकों संग कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *