डी०जी० सीआरपीएफ द्वारा जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कमांडेंट रैंक के पदाधिकारी सम्मानित
गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159 वीं वाहिनी मुख्यालय में महानिदेशक डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र का वितरण श्री विमल कुमार विष्ट, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज द्वारा किया गया है। 159 बटालियन मुख्यालय के प्रांगण में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गये अभियान एवं अति नक्सल प्रभावित नक्सल प्रभवित क्षेत्र नागोबार, तरी, लगूराही, पचरुखिया में कैम्प स्थापित करने जैसे अतुल्यनीय कार्य हेतु महानिदेशक के.रि.पु.बल के द्वारा महानिदेशक डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसमे विमल कुमार विष्ट, पुलिस उप महानिरीक्षक,रेंज के द्वारा 159 बटालियन के सभागार में वितरण समारोह किया गया है।जिसमें ज़िला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर, कैलाश कमाडेण्टं 205 कोबरा, जिआउ सिहं कमाडेण्टं 47 बटालियन, अमन दीप उप कमाडेण्टं 205 कोबरा , मुरलीधर झा , सहायक कमांडेंट 47 बटालियन को पुरिस्कृत किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय विमल कुमार विष्ट ने देश कि रक्षा में सी.आर.पी.एफ. की भूमिका एवं स्थानिय पुलिस बल अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया गया है। नक्सल विरोधी अभियान एवं नए कैम्प स्थापित करने में महत्वपुण भुमिका पर भी प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कहा कि सी.आर.पी.एफ. देश का एक ऐसा सशस्त्र बल है, जो कानून व्यवस्था बनाये रखने में बुनियादी भूमिका के साथ राज्यों की मदद करता है। जवान देश के विभिन्न दुर्गम व अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रह कर नक्सलियों, आतंकवादियों तथा चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। गया जिला में भा.क.पा. माओवादी संगठन के ठिकाने में घुसकर सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। जिसके कारण हाल के वर्षो में हमारे ईलाके में माओवादियों का वर्चस्व काफी कम हुआ है और अब वे अपनी जान बचाने की फिराक में इधर-उधर भाग रहे है। हमें इस बात का गर्व है कि सीआरपीएफ के जवान तथा अधिकारी देश की सुरक्षा व आन-बान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने में पीछे नहीं रहते हैं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि सीआरपीएफ के तरफ से जो सम्मान मिला है, उसके लिए काफी प्रशंसा की बात है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सीआरपीएफ का समन्वय काफी आवश्यक है। उसी का परिणाम है कि आज गया जिला लगभग नक्सल मुक्त हो चुका है। प्रशासन अपने स्तर से लगातार कैंप लगा लगा कर लोगो को मदद कर रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, पेयजल, आवास योजना सहित अन्य सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के एक- एक सभी घरों/ लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ताकि उस एरिया का विकास प्रॉपर तरीके से हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा सेपरेट एस०सी०ए० योजना के तहत भी करवाया जा रहा है। उन क्षेत्रों में कई संरचनाओं का भी निर्माण कराया जा रहा है। सबसे बड़ा योगदान सीआरपीएफ का है, जो अपने जान को खतरे में रखकर लगातार ऑपरेशन करते हैं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सीआरपीएफ के सभी जवानों एक वरीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया है। इस अवसर पर वाहिनी के श्री मुकेश कुमार गुप्ता द्वि.कमान अधिकारी, समीर कुमार राव द्वि.कमान अधिकारी,अम्बर घोष उप कमाण्डेन्ट, उत्तम कुमार उप कमाण्डेन्ट, ओ. पी. यादव उप कमाण्डेन्ट,मुकेश कुमार सेवरिया अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभियान भी उपस्थित रहे।