उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ किया मुआयना

0 Comments

पर्यटन स्थल के क्षेत्र में विकसित होगा पूंजी डुंगरी

गम्हरिया। प्रकृति की हसीन वादियों में बसे पूंजी डुंगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वर्णरेखा नदी तट से सटे इस क्षेत्र में प्रथम चरण में जल संचयन की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों से काफी मात्रा में जल बहकर यहां आने के बाद भी उसका ठहराव नहीं हो पाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता से इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को इस क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी इस मांग को पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उपायुक्त के इस आश्वासन से ग्रामीण गदगद हो गए।
वन विभाग की जमीन से परेशानी
उपायुक्त ने कहा कि यह क्षेत्र वन विभाग का रहने से राज्य सरकार की ओर से कोई बड़ी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सकती है। इसके लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस की जरूरत पड़ेगी। उसमें काफी वक्त लग जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वन विभाग के नियमानुकूल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम चरण में लघु सिंचाई विभाग के साथ

मिलकर जल संचयन के लिए छोटा डैम का निर्माण कराया जाएगा। इससे जल संचयन किया जाएगा।
भविष्य में बड़ी योजना की तैयारी
उपायुक्त ने कहा कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए बड़ी अभी से बड़ी तैयारी की जायेगी। वर्तमान में छोटा डैम का निर्माण के बाद ग्रामीणों की मांग को देखते हुए यहां एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसमें सिंचाई विभाग, स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट आदि के कुशल तकनीकी विशेषज्ञों से राय ली जाएगी।
ग्रामीणों के साथ करेंगे बैठक
इस बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए इसमें शामिल ग्रामीणों के साथ शीघ्र बैठक की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बैठक में वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। बैठक में तकनीकी दृष्टिकोण से हर पहलू पर विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जाएगा।
ये थे शामिल
इस क्षेत्र का मुआयना करने पहुंचे उपायुक्त के साथ एडीसी सुबोध कुमार, गोपनीय प्रभारी प्रदीप कुमार, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, ग्रामीणों में बबुआ सिंह, ओपी गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, मुखिया प्रभा देवी, दुर्गा तिवारी, रजनी तिवारी, शरदेंदु शेखर, अमरेश कुमार ईश्वर, वीरेंद्र राय, कमलेश राय, एस राव, कमलेश सिंह, मनोज सिंह, सचिन्द्र नाथ मिश्र समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *