चतरा: झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने चतरा सर्किट हाउस में राजद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने फगुआ के गीत गाकर, ढोलक बजाकर व अबीर गुलाल उड़ाकर समां को बांध दिया.होली मिलन के मौके पर अपने समर्थकों संग मंत्री जी ने खूब ठुमके लगाए. इस दौरान बजाए जा रहे ढोलक एंव झाल की धुन से सम्पूर्ण माहौल को होलीमय कर दिया. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने छात्र छात्राओं के साथ भी होली मिलन का लुफ्त उठाया.
कार्यक्रम स्थल पर दिन के ग्यारह बजे से ही भोजन आदि प्रारंभ कर दिया गया था. इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने वाले हजारों लोगों को रंग अबीर गुलाल लगा कर स्वागत किया गया.
Categories: