संवादाता तुषार शुक्ला
अगस्ता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा ब्लाक लखीमपुर के बी.आर.सी. छाउच पर बी.सी.एम.एल. , एम.एस.एल. लखीमपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष चंद्र वर्मा जी ने किया । उन्होंने विज्ञान अध्यापकों को बताया कि यह विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला आपके बच्चों में , विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करने के लिए उपयोगी साबित होगी । चलित विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत इंस्ट्रक्टर इंचार्ज अतर सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम में 25 विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया । इस टीचर ट्रेनिंग को एरिया मैनेजर राजीव कुमार , मास्टर ट्रेनर रमेश कुमार सिंह तथा प्रशिक्षक कमलेश कुमार निषाद तथा नीरज कुमार वा अजय कुमार के सहयोग से संपूर्ण किया गया । इस प्रशिक्षण में शैक्षिक रसायनिक परिवर्तन तथा स्वसन की गति को , रोचक ढंग से प्रयोग करके दिखाया गया । प्रशिक्षण में आए सभी शिक्षकों द्वारा अगस्ता इंटरनेशनल फाउंडेशन और वीसी लखीमपुर के इस कार्य की सराहना की गई । कंपोजिट विद्यालय छाउछ की अध्यापिका श्रीमती गीता रानी ने विज्ञान विषय की दैनिक कार्यशाला में बताया कि यह बच्चों के लिए विज्ञान विषय में रुचि पैदा करेगी और उनके भविष्य को उज्जवल करेगी ।