संवाददाता तुषार शुक्ला
कोरैया गांव के ग्राम प्रधान करुणेश वर्मा जो की अपना फर्जी क्लीनिक बगैर बोर्ड के चला रहे हैं।
लखीमपुर (खीरी) से ग्राम पंचायत कोरैया गोला गोकर्णनाथ में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पति करुणेश वर्मा के द्वारा सफाई व्यवस्था में बहुत बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है। आप को बताते चलें की ग्राम प्रधान कोरैया में सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे और ना ही सही निकलने के लिए रास्ता है। प्रधान पुष्पा देवी बा प्रधान पति करुणेश वर्मा से कई बार सफाई व गुजरने वाले रास्ते पर ध्यान देने के बारे में वार्ता भी हुई पर प्रधान द्वारा बिल्कुल ध्यान ना दिया जाने पर लोगों में आक्रोश है। प्रधान की लापरवाही के कारण कोरैया गांव में पानी बहाव हो रहा है। और आए दिन निकलने में दिक्कतें हो रही हैं। कहीं, कहीं पर तो यह सी भी रास्ता है। जहां पर बिल्कुल भी गाड़ी से बैठकर नहीं गुजर सकते क्योंकि इतने गड्ढे हैं। कभी-कभी लोग बाइक से गिर जाते हैं। और काफी चोटों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत से बजट तो निकल जाता है। पर कोई काम नहीं है। जगह, जगह पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है, सफाई कर्मचारी महीने में एक दो बार आते हैं ग्राम वासियों के साइन करा कर ज्यादा कुछ कहने पर थोड़ा बहुत नाली का कूड़ा बाहर निकाल कर लोगों के घर के सामने डाल देते हैं। फिर कोई ध्यान नही देता ऐसे ही वह पूरे महीनों पड़ा रहता है। और इससे लोग बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पति करुणेश वर्मा से शिकायत करने पर प्रधान द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया इसका मतलब सभी लोग मिलजुल कर अपनी, अपनी जेब भर रहे हैं। ग्रामवासी बीमारी से जूझ रहे हैं। यही अगर ग्राम प्रधान द्वारा नाली और रास्ते पर ध्यान दे दिया जाए तो हो सकता है। निकलने में ग्रामवासी लोगो को भी कुछ राहत मिल जाएगी और रास्ते में पानी भरा भी नहीं होगा