संवादाता तुषार शुक्ला
खुटार के बाद मैलानी कस्बे में खोली गई ई-स्कूटी और ई रिक्शा की एजेंसी
खुटार। भाजपा जिला मंत्री खुटार ब्लॉक प्रमुख अमित दीक्षित, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह भदौरिया ने मैलानी कस्बे में कटियार ऑटो सेल्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। बता दें कि खुटार में स्कूटी और ई रिक्शा के बाद कटिहार ऑटो सेल्स की दूसरी एजेंसी का मैलानी कस्बे में शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व बालाजी धाम के महंत अनिल पांडे ने विधि विधान से पूजा पाठ कराया। तत्पश्चात भाजपा और भाजयुमो नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एजेंसी का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं के अलावा मैलानी की पूर्व चेयरमैन अनीता यादव, उनके पति नरेश यादव, पवन सक्सेना, एजेंसी मालिक शिवम कटियार, छोटे कटियार, अमर शुक्ला सत्यम, अंकुल सिंह, गौरव कुमार, एडवोकेट निर्भय मिश्र, विवेक कुमार, दीपू मिश्रा, मुनीश कुमार, बीडीसी विनोद वर्मा, संजय कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों का एजेंसी मालिक शिवम कटियार ने माला पहनाकर स्वागत किया।