जमुई / चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत परांची गांव में एक युवक ने आपसी कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान परांची गांव निवासी माथुर दास के 26 वर्षीय पुत्र शंभू दास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक शंभू दास ने अपने पत्नी, माता-पिता बेटी-बेटी सहित अन्य परिवार के सदस्यों को बूढ़ेश्वरी मेला घूमने के लिए भेज दिया उसके बाद युवक ने मंगलवार की रात्रि बेडसीट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब सुबह काफी देर तक युवक घर से बाहर नहीं आया तो आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना चकाई पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चकाई थाना के एसआई मंटू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर रूम के दरवाजे को तोड़कर युवक को बाहर निकाला उसके बाद शव के पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जाता है कि युवक का पत्नी के संग कुछ कहासुनी हो गई थी जिससे वह काफी तनाव में था जिस कारण उसने यह कदम उठाया. वही मौत की खबर मिलते ही युवक के पत्नी मां सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक को एक लड़का एवं एक लड़की भी है जिसके लालन पालन पर परिजनों को चिंता सता रही है.