सुबह होगी पानी की सप्लाई
कांड्रा / विदित हो कि कल सुबह-सुबह ही कांड्रा एसकेजी कम्पनी के समीप से सप्लाई पानी का पाइप सफाई के क्रम में क्षतिग्रस्त हो गया था.
आपको बता दें कि कांड्रा एसकेजी कंपनी के बगल से पाइप बस्ती एवं कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में आया हुआ है. जो कि कल सुबह जेसीबी के द्वारा सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया और पाइप से पानी बहने लगा था.कांड्रा रघुनाथपुर पेयजल आपूर्ति योजना के तहत कांड्रा मोड़ से पाइप लाइन एसकेजी कॉलोनी व बस्ती में आई है . जो कि सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी.
वहीं आज क्षतिग्रस्त हुए पाइप को समाजसेवी विजय महतो के सहयोग से ठीक कर दिया गया है .समाजसेवी विजय महतो ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए पाइप को आज ठीक कर दिया गया है अब पानी की असुविधा नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि कल से सप्लाई पानी लोगों को सुचारू रूप से मिलेगा.
आपको बता दें कि पाइप के क्षतिग्रस्त होने से कांड्रा एसकेजी कॉलोनी,आजाद बस्ती,कंचन पाड़ा,कांड्रा स्टेशन रोड में पेयजल बाधित हो गई थी. जिस कारण क़रीब 200 की संख्या में लोग पेयजल से वंचित रह गए थे.
वहीं कांड्रा रघुनाथपुर पेयजल आपूर्ति योजना के संचालक बरूण नाग ने बताया कि आज क्षतिग्रस्त हुए पाइप को ठीक कर दिया गया है. कल से कांड्रा एसकेजी कॉलोनी, आज़ाद बस्ती, कंचन पाड़ा , कांड्रा स्टेशन रोड में सप्लाई पानी सुचारु रुप से दी जाएगी.