संवाददाता तुषार शुक्ला
खीरी / पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में सड़क सुरक्षा यातायात माह नवम्बर दिनांक 01.11.2022 से प्रारंभ होकर आज दिनांक 30.11.2022 को समाप्त हुआ, जिसका समापन समारोह पुलिस लाइन लखीमपुर खीरी में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी द्वारा की गई। उक्त अवसर पर धर्म सभा इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी के 520 छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षकगण एवं यातायात पुलिसकर्मी शामिल हुए। “यातायात जागरूकता अभियान के तहत रैली को अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। रैली जेल गेट होते हुए जीआईसी तिराहा, सदर चौराहा, हमदर्द चौराहा, विलोवी हाल तिराहा, लोहिया भवन होते हुए पुलिस लाइन लखीमपुर खीरी पहुंच कर सफल संपन्न हुई।सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर के समापन समारोह में क्षेत्राधिकारी सदर संदीप कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, यातायात प्रभारी निर्मलजीत यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा भाग लिया गया, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों को पैम्पलेट देकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया एवं साथ ही यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सराहनीय योगदान देने वाले ट्रैफिक वॉलिंटियर आदर्श कुमार वर्मा, एनसीसी कैप्टन राजकुमार सिंह एनसीसी कैडेटों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
माह नवंबर 2022 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं जनपद खीरी के थाना पुलिस द्वारा कुल 12,540 वाहनों का चालान, 65 वाहन सीज कर 1,44,09,500 (एक करोड़ 44 लाख नौ हजार पांच सौ) जुर्माना मोटरयान अधिनियम के तहत किया गया।