प्रसिद्ध माँ आकर्षिणी दरबार में आखान मेला के सफल आयोजन हेतु हुई बैठक

सरायकेला ::खरसावां प्रखंड अंतर्गत चिल्कू स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता आकर्षिणी देवी के दरबार में आगामी 15 जनवरी को लगने वाले प्रसिद्ध आखान मेला के सुचारू सह सफल आयोजन हेतु मंगलवार को मुख्य पुजारी नारायण सरदार की अध्यक्षता में आकर्षिणी देवी दरबार प्रांगण में पूजा कमिटी एक बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में आखान मेला के पूर्व देवी दरबार एवम आस पास क्षेत्र की साफ सफाई कराने,पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक प्लेट,ग्लास आदि का उपयोग पर प्रतिबंध लगाने,कचरा एवं अवशेष पदार्थ के निपटान के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को इसके उपयोग हेतु अपील करने,उपलब्ध सुलभ शौचालय के उपयोग हेतु समुचित व्यवस्था करने,मेले के दौरान खुले में शौच,आदि करके गंदगी फैलाने वालों को दंडित करने,अधूरे पड़े माता आकर्षिणी दरबार के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने हेतु स्थानीय विधायक दशरथ गागराई से आग्रह करने,माता के दरबार विद्युतीकरण को दुरुस्त कराने आदि बातों पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए माता के दर्शन हेतु पहुचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो मेला का वातावरण सोहाद्रपूर्ण रहे,मेला का आयोजन सुरक्षित एवं सफल हो.. इन सब बातों पर विचार विमर्श करके स्थानीय आमजनों से सामूहिक सहयोग की अपील की गई।बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा पूजा कमेटी के पुजारी जयसिंह सरदार,अगस्ती सरदार,डॉ जगदीश प्रसाद महतो,रामजी सिंहदेव,मृत्युंजय सिंहदेव,संजीत महतो, कमलेश मुंडारी, हेमसागर प्रधान, देवदत्त प्रधान,गोविंद सरदार, बाबू गांगुली, प्रेमकुमार गोप,नंदलाल नायक, विसन सरदार, बलराम सरदार,कार्तिक नायक एवम अन्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *