संवाददाता तुषार शुक्ला
खीरी, / पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन द्वारा जनपद के थाना पसगवां की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया व थाना पसगवां के कुल 57 गाँवो को मिलाकर बनाए गए नवीन थाना उचौलिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नए सुविधायुक्त भवन का शुभारम्भ किया गया। महोदय द्वारा थाने का शुभारंभ करने के पश्चात पूरे थाना भवन का निरीक्षण भी किया गया तथा निर्माण कार्य की सराहना भी की गई। इसके साथ ही वर्तमान में जनपद खीरी में कार्यरत थानों की कुल संख्या 24 हो गई है। इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा यह अपेक्षा की गई कि नवनिर्मित पुलिस थाना उचौलिया आने वाले समय में अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगा तथा संपूर्ण क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा। साथ ही महोदय द्वारा थाना उचौलिया पर नियुक्त किए गए थानाध्यक्ष उचौलिया, रविन्द्र सोनकर व अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई।