झरिया / जेम्स का उपयोग आम आदमी से लेकर विशिष्ट वर्ग के नागरिक तक करते हैं। जेम्स का वर्णन और उसके आध्यात्मिक प्रभाव का उल्लेख पुराणों, कुरआन , बाईबल आदि धर्म ग्रंथों में है । जेम्स से अब चिकित्सकीय इलाज भी हो रहा है। लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में इससे लाभ नहीं मिल पाता है।
इसलिए 8 भाषाओं में प्रकाशित ‘ दि सेक्रेटस ऑफ ज्योतिष जेम्स’ पुस्तक के लेखक
गुरु श्री अर्नव द्वारा “जेम्स और जेम्स थेराॅपी की जानकारी सभी को ” राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। भारतीय मूल के गुरूजी श्री अर्नव थाईलैंड निवासी हैं। अभियान के प्रतिनिधि ने धनबाद जिला में राज सिन्हा, विधायक, राजीव शर्मा, महासचिव, झारखंड इंडस्ट्रीज एंड कामर्स तथा आर.एन. चौबे, निदेशक, राजीव गांधी टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज से इस विषय पर विचार विमर्श किया। तीनों विशिष्ट व्यक्तियों ने इस अभियान की सराहना की। कहा कि लोग जब जेम्स पर विश्वास करते हैं, धारण करते हैं, तो इसकी जानकारी सभी को दिलाना एक अच्छा कदम है।