महंगी शिक्षा व्यावस्था के प्रति अभिभावको का मोहभंग

लोयाबाद / लोयाबाद मे विधार्थीयों का ध्यान प्राइवेट स्कूल की तरफ न होकर सरकारी विद्यालय की तरफ जोर पकडने लगा है महंगी शिक्षा व्यावस्था के प्रति अभिभावको का जिस तरह से मोहभंग हो रहा है और सरकारी स्कूलो के प्रति लोगो का रूझान एक अच्छी पहल है लोयाबाद 20 नम्वर मे स्थित वासुदेव गाँधी स्मृति हाईस्कूल इन दिनों खासी चर्चा मे है चर्चा किसी दुसरे वजह से नही ब्लिक शिक्षा की उतम व्यावस्था को लेकर है विद्यालय के प्रधानाचार्य सिदेश्वर मन्ना सर की देखरेख मे इन दिनो विद्यालय मे नमांकन मे लगातार वढोतरी देखी जा रही है एक तरफ प्राइवेट स्कूलो की महंगी शिक्षा और दुसरी तरफ सरकारी स्कूलो की शिक्षा व्यावस्था मे क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो मे नमांकन करा रहे है विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल मे विधार्थीयों की संख्या मे पहले की अपेक्षा वढोतरी हुई है इसकी वजह महंगी शिक्षा व्यावस्था और सरकारी स्कूलो मे योग्य शिक्षक ,जिस तरह क्षेत्र मे शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है उससे अभिभावक त्रस्त है गरीवों लोगों के लिए प्राइवेट स्कूल मे बच्चों का नमांकन सम्भव नही है प्राइवेट स्कूल मे मैट्रीक और इन्टर स्तर के लोग ही पढ़ाते है वर्तमान मे सरकारी स्कूलों मे आपको वी०एड से लेकर एम एड तक के अनुभवी शिक्षक मिलेगे मै एक शिक्षक के नाते क्षेत्र के तमाम लोगो से मेरा निवेदन है कि सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाने की कोशिश करे वही वार्ड न० आठ के निवर्तमान पार्षद महाबीर पासी ने वताया कि सरकारी स्कूलो के प्रति बच्चो का रूझान अच्छी है विद्यालय मे विधार्थीयों की संख्या लगभग हजार के आस पास है इसका एक ही वजह है विद्यालय मे शिक्षा का संचालन प्रधानाचार्य सिद्धेश्वर सर की देखरेख मे अच्छी तरह से हो रही है विद्यालय मे नए भवन का निर्माण और लोयाबाद मे प्लस टू विद्यालय और एक गर्ल्स हाइस्कूल हो ये हमलोग जिला प्रशासन से मांग करते है और आने वाले समय मे हमलोग चाहेगे कि वासुदेव गाँधी स्मृति हाई स्कूल मे विधार्थीयो की संख्या मे वृद्वी हो पढ़ेगा भारत तभी बढेगा भारत

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *