शहीद शक्ति नाथ महतो का 45 वां शहादत दिवस मनाया गया

धनबाद :तेतुलमुडी बस्ती में शहीद शक्ति नाथ महतो जी का 45 वां शहादत दिवस मनाया गया ! जिसमे संयुक्त मौर्चा के बैनर तले सिजुआ स्टेडियम से झांकी निकाला गया ! जिसमे संयुक्त मौर्चा के द्वारा शहीद शक्ति नाथ महतो जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ! झारखण्ड का इतिहास अमर शहीदों की वीर गाथाओं से भरा पड़ा हैं।पर शहीद शक्ति नाथ महतो ने महज सात साल के अल्प राजनीतिक जीवन में अभूतपूर्व संगठन क्षमता,कुशल नेतृत्व,अदम्य साहस,सही सूझ-बूझ अनुशासनप्रियता एवं सरल स्वभाव से इस कोयलांचल के शोषित पीड़ित जनमानस के दिलो-दिमाग में जो अमिट छाप छोड़ी वह अनोखा हैं।तभी तो 28 नवम्बर को इस महान विभूति की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए छात्र-नौजवान, स्त्री-पुरुष,बच्चे-बूढ़े,किसान मजदूर तथा भीड़ उमड़ पड़ती हैं। शहीद शक्ति नाथ महतो जी के पुत्र मनोज महतो , राजद के वरीय नेता सुखदेव विद्रोही ,
सुरेश महतो , रामरहिम , पलटू सिन्हा , अशोक प्रकाश लाल , विकास सिंह , रवि विद्रोही मांझी , तुलसी दास , राहुल कुमार , अभिषेक कुमार , अजीत कुमार , सुशील कुमार हेमब्रम , कृष्णा भुइयां , विकास रजवार , विक्की भुइयां , विशाल कुमार बाऊरी , दरोगी भुइयां , जितेंद्र तुरी
भुनेश्वर बाऊरी , और भी अन्य सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे !!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *